Instagram Threads Se Paise Kaise Kamaye 2023 : How To Create Instagram Threads Channel

आज मैं आपको बताने वाला हूँ की कैसे आप Instagram Threads के जरिये पैसा कमा सकते हो। सबसे पहले तो इसके बारे में डिटेल में समझ लेते हैं कि Instagram Threads Kya Hai, और Instagram Threads Se Paise Kaise Kamaye

Instagram Threads Kya Hai : Threads Ka Matlab

तो चलिए अब जान लेते हैं की ये थ्रेड है क्या? जब तक आपको ये समझ ही नहीं आएगा तो आप इससे पैसा कैसे कमाओगे, यूज़ कैसे कर पाओगे? तो यहाँ पर आपके पास फोटोस आने शुरू हो जायेंगे । जिनको आपने फॉलो किया हुआ है उनकी विडीओ आपके सामने आयेगी।

जैसे ट्विटर पर ट्वीट आते हैं। इस तरीके से यहाँ पर Thread भी आ रहे हैं। जैसे ट्विटर पर हम देखते हैं कोई भी ट्रेंड आता रहता है। अब यहाँ पर भी वही सीन होने वाला है। तो आप यहाँ पर हमारी पोस्ट को कोई लाइक भी कर सकता है और यहाँ पर कोई रिप्लाइ भी कर सकता है।

Instagram Threads Kya Hota Hai

एक तरीके से हम बोल सकते है जैसे ट्विटर को हम यूज़ करते है उसी तरीके से हम थ्रेड को यूज़ करेंगे, तो यहाँ पर एक सर्च का ऑप्शन भी दिया हुआ है नीचे की तरफ अगर हम किसी को सर्च करना चाहते हैं तो सर्च भी कर सकते हैं।

Instagram Threads Se Paise Kaise Kamaye

जैसे यहाँ पर आप किसी के भी अकाउंट में जा सकते हो। आप यहाँ पर थ्रेड देख सकते हो ये जो थ्रेड है इसको पोस्ट का नाम देते हैं इंस्टाग्राम पर क्या होता है की हम वहा Reel डालते है फोटो डालते है पर कोई Quotes डालते है कोई भी अपना ओपिनियन शेयर करना चाहते हैं, वो स्टोरी के जरिये कर सकते थे।

अभी यहाँ पर पोस्ट के जरिये भी कर सकते हैं। कोई कुछ भी यहाँ पर पोस्ट कर सकता है।

How To Create Instagram Threads Channel : Step By Step

  • सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ओपन कर लेना है
  • इतना करने के बाद आपको अपनी प्रोफ़ाइल में जाना है नीचे की तरफ क्लिक करके अब आपको ऊपर की साइड तीन लाइन्स नजर आएँगे।
  • तो आपको बस तीन लाइन्स पर क्लिक कर देना है और आपको यहाँ पर लिखा हुआ दिख जाएगा थ्रेड्स
  • और यहाँ पर न्यू लिखा हुआ दिखाई देगा। अब आपको यहाँ पर ध्यान से समझना है जो ये Threads लिखा हुआ है। इसके सामने जो न्यू लिखा हुआ है तो ये नया फीचर है
  • इसका मतलब यही है तो आपको थ्रेड्स पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक Threads इंटरफेस आएगा आपको यहाँ पर नीचे की तरफ Get Threads पर क्लिक कर देना है

Instagram Threads Se Paise Kaise Kamaye

  • आपके सामने कुछ इंटरफेस आएगा तो आप इसको यही से इनस्टॉल कर सकते हो।
  • अगर आप डायरेक्ट प्ले स्टोर पर भी जाकर इसे इनस्टॉल कर सकते हो ,

 

Instagram Threads Account Kaise Banaye

  • जैसे ही आप प्ले स्टोर आएंगे तो यहाँ पर आपको बस इतना सर्च करना है Threads तो आप यहाँ पर देख सकते हो 50 मिलियन प्लस तो उसके Install ऑलरेडी हो चुका है। अब आपको बस यहाँ से इन्स्टॉल कर लेना है
  • आप ऐप स्टोर से भी डायरेक्ट इन्स्टॉल कर सकते हो।

Instagram Threads Account Kaise Banaye

  • ऐप्लिकेशन को इन्स्टॉल करने के बाद आपको ओपन करना है अब आपके सामने कुछ इंटरफेस आएगा।
  • अब आपको इसको अपने अकाउंट से Continue करना है आप अपने Gmail या अपने Username और Password को क्लिक कर दीजिये,

Instagram Threads Account Kaise Banaye

  • अब आपको यहाँ पर Login Request Sent लिखा हुआ नज़र आएगा । अब आपको यहाँ पर कन्फर्म करना है।
  • अब आप यहाँ पर ध्यान से देखो, ऑप्शन आ रहा है की आप अपने Threads ऐप्लिकेशन में क्या रखना चाहते हो, आप अपना बायो क्या रखना चाहते हो? लिनक्स क्या रखना चाहते हो?

Instagram Threads Account Kaise Banaye

  • तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस इंपोर्ट फ्रॉम इंस्टाग्राम पर क्लिक कर देना है
  • जो इंस्टाग्राम पर है सेम टु सेम यहाँ पर आ जायेगा इतना करने के बाद नीचे की तरफ आपको Continue पर क्लिक करना है।

Instagram Threads Account Kaise Banaye

  • अब आपको यहाँ पर दो ऑप्शन मिलेंगे प्राइवेट प्रोफाइल या पब्लिक
  • तो अगर आपको वही पैसा कमाना है, Threads के जरिये तो आपको पब्लिक रखना पड़ेगा।

Instagram Threads Channel Kaise Banaye

  • कितना पैसा मिलेगा उसके बारे में बातें करेंगे तो उसके बाद आपको यहाँ पर continue पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद कुछ अकाउंट्स आ जाएंगे। आप इनको सबको फ़ॉलो कर सकते हो
  • तो चलिए अभी आप यहाँ पर ऊपर की तरफ ऐरो पर क्लिक कर दो।

Instagram Threads Channel Kaise Banaye

  • अब उसके बाद आपको यहाँ पर नीचे की तरफ एक ऑप्शन मिलेगा Join Threads तो आपको इसमें क्लिक करना है।
  • अब आप यहाँ पर देख सकते हो फाइनली आप Threads में आ चूके हों और यहाँ पर आपका Threads का अकाउंट बन चुका है।

Instagram Threads Me Post Kaise Kare

  1. अब यहाँ पर पोस्ट कैसे किया जाता है उसके बारे में बातें करेंगे
  2. आपको निचे बीच में एक पोस्ट वाला आइकन बना हुआ नजर आ रहा होगा, यहाँ पर आपको क्लिक करना है
  3. अब आपको जो भी Thread लिखना हैं आप लिख सकते हो,

    Instagram Threads Me Post Kaise Kare

  4. और यहाँ जो आइकन बना हुआ है, उसमे कोई फोटो भी अटैच कर सकते हो, अपनी फोटो गैलरी से आपको इसे Allow कर देना है,
  5. गैलरी से आप जो भी फोटो अटैच करना चाहते हो वो फोटो अटैच कर सकते हो। फोटो के साथ आप कोई भी Quote लिख सकते हो,
  6. और उसके बाद आपको नीचे पोस्ट पर क्लिक करना है। आपका Thread पोस्ट हो जाएगा,

 

Instagram Threads App Kaise Use Kare

अब यहाँ पर आपको नीचे की तरफ दिलवाला आइकन बना हुआ नजर आएगा। आपको यहाँ पर क्लिक करना है यहाँ पर आप अपनी सारी Activities को देख सकते हो, आपको किस किस ने Follow किया है यहाँ पर आप देख सकते है किस किस ने हमें रिप्लाइ किया तो आप रिप्लाइ पर क्लिक करके देख सकते हो

किस किसने आपको मेन्शन किया तो आप मेन्शन पर क्लिक करके देख सकते हो। अगर आप यहाँ पर वेरिफाइड अकाउंट्स को देखना चाहते हो तो आप वेरिफाइड अकाउंट्स को भी देख सकते हो।

अब आपको अपनी प्रोफ़ाइल में जाना है जैसे आप इंस्टाग्राम पर जाते हो तो आप अपनी प्रोफ़ाइल में यहाँ पर देख सकते हो आप जो भी Threads पोस्ट करेंगे वो आप यहाँ पर देख सकते है आपको जो Replies आएंगे वो भी आप यहाँ से देख पाएंगे ।

Instagram Threads Ko Kaise Use Kare

अब आपको मैं एक बात बता दू अगर आप Threads का अकाउंट डिलीट करोगे तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट हो जायेगा तो आपको इस बात का ख्याल रखना है तो आप Threads अकाउंट को सिर्फ Deactivate कर सकते हो ,

अगर आप ऊपर की तरफ ध्यान से देखोगे तो 2 लाइन्स बनी हुई है। आपको इन लाइन्स पर क्लिक करना है तो आप यहाँ पर प्राइवेसी में जाकर प्राइवेट प्रोफाइल कर सकते हो। जैसे ऊपर है तो वो ही आपको ऑप्शन मिल जाएंगे।

अगर आपने किसी को ब्लॉक कर दिया Threads पर तो आप यहाँ पर ब्लॉक में जाकर भी चेक कर सकते हो यह आपको इंस्टाग्राम पर लेकर चले जायेगा।

Instagram Threads Se Paise Kaise Kamaye : How To Earn Money From Instagram Threads

अब यहाँ से भाई अर्निंग कैसे होगा? यहाँ से पैसा कैसे कमा जाएगा , अब यहाँ पर मैं आपको रिकमेंड करूँगा की अकाउंट बनाओ। आपके लिए एक नया प्लेटफॉर्म बनाया है। पैसा कमाने का नया जरिया आपके पास आ चुका है।

आपको यहाँ पर अकाउंट बना लेना है जब आपके फॉलोअर्स हो जाएंगे देखो आने वाले टाइम में यहाँ पर एक अपडेट और आने वाला है अभी तक यहाँ पर Like शो कर रहा है यहाँ पर व्यूस शो नहीं कर रहा, जब यहाँ पर पोस्ट पर कितने व्यूज़ आये हैं।

जब वो दिखाई देगा तो आपको स्पॉन्सर मिलेंगे। तो जब आप को स्पॉन्सर मिलेगा तो आपको एक एक पोस्ट के काफी ज्यादा पैसे मिलेंगे। सिर्फ आपको एक पोस्ट करना है और यहाँ पर आपको सिर्फ एक लिंक लगाना है। उसके आपको पैसे मिलेंगे।

Instagram Threads Se Paise Kaise Kamaye : How To Earn Money From Instagram Threads

आपको अपनी ऑडियंस को यहाँ पर भी लेकर आना है। ठीक है इनकम सोर्स का एक नया तरीका ये आपका बन चुका है,

मैं आपको एक बात बताता हूँ। आपको यहाँ पर अकाउंट बना लेना चाहिए और रेग्युलर पोस्ट भी करनी चाहिए। क्यूंकि अभी के टाइम में यहाँ पर आपको पोस्ट की Reach अच्छी मिलेगी यह अभी नया नया प्लेटफॉर्म है। जो Threads App है वो ज्यादा लोगों तक आपकी पोस्ट जरूर भेजेगा।

तो आने वाले टाइम में आपको स्पॉन्सर भी मिलेंगे तो फटाफट जाओ भाई अकाउंट बनाओ मैं आपको बता दिया अकाउंट कैसे बनेगा इसके फायदे मैंने आपको बतादिए देखो फायदा तो हर एक प्लैटफॉर्म से आप उठा सकते हो। बस आपको पता होना चाहिए तरीका मैं आशा करता हूँ की आपको अच्छे से समझ आ गया होगा।

इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया ।

 

इसे भी पढ़े –

रोज़ गिफ्ट कार्ड कमाएं: Amazon Gift Card Earning App 2023

सर्वे पूरा करके Turant Paise Kaise Kamaye – Viewfruit India Review 2023

Leave a Comment

घर बैठे पैसे कमाए Top 3 New Earning Apps 2023 New Earning App Today Earn Money Online