Instagram Ads In Profile Feed Kya Hai
Ads In Profile Feed का मतलब किसी भी Profile Feed पर चलने वाले Ads यानी विज्ञापन से ही , Instagram App द्वारा यह नया option Professional Dashboard में दिखाई दे रहा है बड़ी बड़ी कंपनियों के Products के Ads यहां दिखाई देंगे
आपके Instagram Account के Profile Section पर जब कोई Visitor आएगा, आपके Post, Reels को देखेगा तो उसके बीच में ही उसको कंपनी की Ads Show होगी, आपको उस Ad से कमाई होगी यानी जैसे ही कोई Visitor आपके Posts और Reels को देखते हुए Scroll करेगा, वो किसी भी Ads को देखेगा तो आपको पैसे मिलेंगे । Instagram App और आपके बीच विज्ञापन का revenue आपस में बांटा जाएगा।


Instagram पर यह नया option कुछ Instagram Account Users को दिखाई दे रहा है क्या आपको भी यह Option अपने Account में दिखाई दे रहा है तो आपके लिए बहुत ही बढ़िया बात है क्योंकि इस Option की Help से आप Instagram पर कमाई कर सकते हैं।
Ads In Profile Feed का फायदा USA में भी कम Followers वाले Instagram Account को मिल रहा है लाखों Followers वाले Accounts को अभी इसका Benifit नही हो रहा है अभी फिलहाल USA में कुछ Followers वाले Accounts के Profile Feed में Ads देखने को मिल रहे हैं।
Ads In Profile Feed Option Kahan Dikhega
अगर आप इस Option को अपने Instagram Account में लाना चाहते है और Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके अपने Personal Account को Professional Account में बदलना होगा , जैसे ही आप अपने Instagram Account को Professional Page में Convert कर देंगे आपको Ads In Profile Feed का Option अपने Account में दिखने लगेगा।
अपने Instagram Account को Professional Account में बदलने के बाद आपको Instagram Ads In Profile Feed का Option Professional Dashboard में दिखेगा । अभी कुछ Instagram Users को ही यह Option दिख रहा है अगर आपको Professional Dashboard में यह Option नही दिख रहा है तो आप Instagram App को Update करके वापस से चेक कर सकते हैं।
Instagram Par Ads In Profile Feed Kaise Milega

India में फिलहाल इसकी Testing चल रही है अभी हाल ही में कुछ Instagram Accounts में यह option दिखाई दे रहा है और जल्द ही यह India में भी पूरी तरीके से यह चालू हो जायेगा , Enable Revenue Sharing का Option यहां मिलेगा और India के Instagram Account Users भी इस Option को Enable कर पाएंगे , और अपने Profile Posts से भी पैसे कमा पाएंगे । अभी सिर्फ इस पर Testing चल रही है।
Instagram Ads In Profile Feed Eligibility Criteria
1) आपका Instagram Account Monetization के लिए Eligible(योग्य) होना चाहिए,आप अपने Account की Eligibility Status को Check कर सकते हैं इसके लिए आपको Professional Dashboard में जाना है वहां Branded Content का Option मिलेगा आपको इसे क्लिक कर देना है यहां आप Status देख सकते है,
आपको Eligible का Option मिले तो आप उसे क्लिक कीजिए, अब आपको Monetization Status दिख जायेगा , अगर आप Eligible है तो यहां पर लिखा होगा You’re Eligible For Monetization, यानी आप इसके लिए योग्यता रखते है।
2) आपकी Age 18 साल से ऊपर की होनी चाहिए तभी आपको Profile Feed का फायदा होगा।
4) आपका Creator या Business account होना चाहिए।
5) आपके Instagram Account पर कोई Community Guidelines Strike नही होना चाहिए।
Conclusion – इस ब्लॉग पोस्ट में मैने आपको Instagram Ads In Profile Feed Option के बारे में सारी जानकारी देने का प्रयास किया है अगर आपके यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने Friends को Share कर सकते हैं ताकि सभी को इस बारे में पता लग जाए।