Hello Friends आज के ब्लॉग पोस्ट में मैने आपको बताया है Instagram Professional Account Kya Hota Hai, Professional Account Ke Kya Benifits Hai और Apne Instagram Account Ko Professional Kaise Kare. इन सभी के बारे में मैने सारी जानकारियां आपके इस पोस्ट में देने का प्रयास किया है।
Instagram Professional Account Kya Hota Hai
Instagram पर जब हम अपना कोई Account बनाते है तो हम अपना नाम, Username पहले से ही चुन लेते है यह एक Personal Account होता है जिस पर हम अपनी Photos और Videos शेयर करते है
कुछ लोग अपने personal Instagram account को Private रखना पसंद करते है क्योंकि वे चाहते है की उनके द्वारा शेयर किए फोटो और वीडियो को सिर्फ उनके Friends या Followers ही देखें,
आजकल के टाइम में हर कोई अपने Instagram Account पर ज्यादा से ज्यादा Followers चाहते हैं और Followers पाने के लिए हम अच्छे अच्छे Posts और Videos शेयर करते है इसके लिए हमे अपने Normal Instagram Account को Professional Instagram Account में बदलना जरूरी होता है ताकि हमारा पेज और ज्यादा लोगों तक पहुंचे।
Instagram Professional Account Benefits In Hindi
1) Professional Account बनाने का सबसे ज्यादा फायदा यह होता है आपको हर दिन अपने Account में होने वाले Activities के बारे में पता चलता रहता है आपके Posts, Reels और Stories को कितने लोगों ने देखा, यह आपको पता चलेगा
जो आपके Instagram Professional Account Grow करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है, अब तो आपको Professional Account बनाने के बाद Ads In Profile Feed का Option भी कई Instagram Account पर दिखाई दे रहा है अब आप इससे पैसे भी कमा सकतें है
2) आपको Account Insights का Option मिलेगा जिसके द्वारा आपको Account Reached की जानकारी मिलेगी यानी कितने लोगों के पास आपके Account के Posts पहुंचे , Accounts Engaged यानी आपके Account posts पर कितने लोगों ने क्लिक किया और आपके Page पर आए , यह सारी जानकारी आपको हर दिन मिलेगी।
3) आपके account में जो लोग आ रहे है वो आपके Followers है या नए नए लोग (Non Followers) आपके Account Posts से जुड़ रहे है इसके बारे में भी आपको पता चलेगा।
4) आपके Profile पर कितने Visitors आ रहे हैं किस देश के लोग आपके पेज पर आ रहे है किन बड़े शहरों से आ रहे है किस Age Range के लोग आ रहे हैं और उनमें से कितने प्रतिशत पुरुष है कितनी प्रतिशत महिलाएं है सारी जानकारी आपको अपने Professional Account में मिल जाती है।
Apne Instagram Account Ko Professional Kaise Kare – Instagram Account Ko Professional Account me Kaise Badle
1) सबसे पहले आप अपने Instagram Profile Section पर आ जाइए, इसके बाद आपको ऊपर तीन लाइने दिखेगी आपको इसे क्लिक कर देना हैं।
2) अब आप Settings पर क्लिक करें, आपको Account का option नीचे नजर आएगा उसे क्लिक कर दें।

3) अब आपको नीचे Switch To Professional Account का Option दिखेगा आप उसे क्लिक कर दीजिए।
4) अब आपके Screen पर लिखा हुआ होगा Get Professional Tools मतलब आपके Account को Professional Account में बदलने का process शुरू हो चुका है आपको अब Continue पर क्लिक कर देना हैं।
5) अब आपके सामने आएगा What Best Describes You यानी आपको यहां पूछा जा रहा है की आपका Professional Account Page किस प्रकार का है आपको यहां कई सारे options दिख जायेंगे आप अपने page के हिसाब से कोई एक Option चुन सकते हैं मैं Blogger को चुन लेता हूं , अब आपको Done पर क्लिक कर देना हैं।
अब आपको Creator को Select कर देना हैं अगर आपने अपना Instagram Account Page Business करने के लिए बनाया है तो आप Business का चुनाव कर सकते हैं अब आप Next पर क्लिक कर दीजिए।
7) यहां Professional Emails पहले से ही Selected होगा तो आपको यहां कुछ नही करना है और Next पर चले जाना है।
Set Up Your Professional Account In Hindi
यहां अब आपके सामने लिखा हुआ होगा Set Up Your Professional Account, आपको यहां अपने account को Set करने को कहा जायेगा, यहां 5 Steps आपको Complete कर देना है जिससे आपका Account Professional Page में Convert जो जायेगा।
1) Complete Your Profile –

इसमें आपको अपने Account Page का नाम लिखना होगा, अपने Page का Bio आपको लिख देना है Bio का मतलब है आपको अपने Page के बारे में अच्छी बातें लिख देना है Bio लिखने के बाद आप आपको नीचे ही Add Link का Option दिखेगा, अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो आप Add Link में जाकर अपने साइट को जोड़ सकते हैं।
2) Get Inspired –

3) Grow Your Audience –
यहां आपसे अपने Friends को पेज पर Invite करने के लिए कहा जा रहा है आप Instagram, WhatsApp, Sms, Email किसी भी माध्यम से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अपने Page के बारे में जानकारी दे सकते है जिससे आपके Page पर Followers बढ़ने लगेंगे।
4) Introduce Yourself –
आपको यहां Creat Post का Option दिखेगा यहां क्लिक करके आप Post Upload कर दीजिए, आप जैसे ही 3 Posts अपने Page में डाल देंगे आपका Instagram Professional Account तैयार हो जाएगा।
5) Explore Tools And Insights –
इसमें आपको यह पता चलेगा कि आपके पोस्ट को कितने लोगों ने देखा आपके पोस्ट पर कितने लोगों ने like किया आपके पोस्ट पर से आपके कितने Followers आए , यह सारी जानकारी आपको Insights पर देखने को मिल जायेगी।
इस तरह से आपके 5 Steps पूरे हो जाते है और आपका Instagram Account Professional Account Page में बदल जाता है। अब आपके Account में Professional Dashboard का Option दिखने लगेगा आप अपने पोस्ट और वीडियो Reels सभी के Insights देख पाएंगे।
Instagram Account Ko Professional Account Se Kaise Hataye –
अगर आप Professional Account से Personal Instagram Account में वापस बदलना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है इसके लिए-
1) सबसे पहले आप अपने Profile Section पर आइए।
2) आपको ऊपर तीन लाइनों पर क्लिक कर देना है Settings का Option आपको दिखेगा।
3) Settings पर क्लिक करें और अब नीचे Account पर क्लिक करें , अब नीचे आपको नीले कलर में Switch Account Type का Option मिलेगा आप उसे क्लिक कीजिए।
4) अब आपको यहां 2 Options मिलेंगे
दूसरा है Switch To Personal Account
आप अगर अपने पेज को Business Account में बदलना चाहते हैं तो पहले option को चुन कर Switch कर सकते हैं।
अगर आप अपने पेज को Normal Personal Account में बदलना चाहते हैं तो Switch To Personal Account को चुन लीजिए और क्लिक कर दीजिए आपका Professional Account Personal Account में वापस से बदल जाएगा ।
Conclusion – इस ब्लॉग पोस्ट में मैने आपको बताया कि Professional Account क्या है उसके क्या फायदे है और आप कैसे अपने Instagram Account को Professional Account में बदल सकते है इन सारी चीजों के बारे में जानकारी देने का प्रयास मैने किया अगर आपको मेरा पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जय हिन्द
Instagram Reels Option Not Showing On My Account – Instagram Reels Ka Option Kaise Laye 2023