How To Complete Online Surveys For Money 2023

हेलो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने आपको बताया है How To Complete Online Surveys For Money, वर्तमान समय में Online Surveys पैसे कमाने का बहुत ही बढ़िया Option बन गया है ऑनलाइन Survey से कमाई करने के कई सारे Online Apps और Websites भी आपको मिल जाते है

जहां पर अपने फीडबैक देने पर आपको पैसे दिए जाते हैं हमे यह तो पता है की ऑनलाइन Surveys को करके हम पैसे कमा सकते है पर कई लोगों को यह पता नही होता है इन surveys को कैसे किया जाता है और पूरा survey complete करने पर ही आपको पैसे मिलते है इस ब्लॉग में मैंने आपको पूरी जानकारी दी है की कैसे online surveys करके पैसे कमाए।

Online Surveys Kya Hota Hai

Survey का मतलब होता हैं किसी भी चीज से जुड़ी जानकारी या राय लोगों से लेना।  Survey को हिंदी में सर्वेक्षण कहा जाता है जब लोगों से किसी भी बारे में पूछा जाता है उन्हे सवाल किया जाता है उनकी राय ली जाती है

तो उसे ही सर्वे कहां जाता है और ऑनलाइन की दुनिया में जब इंटरनेट के माध्यम से जब लोगों से किसी भी बारे में सवाल जवाब किया जाता है तो उसे Online Surveys कहा जाता है और यह Online Surveys मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर की मदद से आपसे पूछे जाते हैं।

Online Survey Kaise Kiya Jata Hai

इन surveys के जरिए आपसे किसी Product या सामान के बारे में, किसी भी service या सेवा के बारे में आपकी राय ली जाती हैं इनका उद्देश्य सिर्फ आपकी जरूरतों को समझना होता है जब आप किसी सामान के बारे आपसे फीडबैक मांगा जाता है तब Online Surveys में उस सामान से जुड़े कई सवाल आपसे किए जाते है

किसी भी Online Survey में भाग लेने के लिए आपसे आपकी कुछ सामान्य जानकारियां पूछी जाती है यहां आपसे कुछ सामान्य से सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब आप अपने हिसाब से दे सकते है इन सवालों के जवाबों के आधार पर ही आगे आपको Surveys मिलते हैं आपका Survey Profile इसी आधार पर बनता है Profile Survey में आपसे पूछे जाने वाले सवाल –

1) आपकी Age क्या है
2) आपका Gender क्या है?
क्या आप पुरुष है? क्या आप महिला है?
3) आपका जन्मदिन कब आता है ex. 01- 01- 1999
4) आपके शहर का Pin Code क्या है?
5) क्या आप Student है?

आपसे इस तरह से कुछ सामान्य सवाल आपसे surveys की शुरुवात में पूछे जाते है इन जवाबों के आधार पर ही आगे Surveys से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।

how to complete surveys

Mobile Mein Online Survey Kaise Karen

उदाहरण के लिए आपसे किसी Survey में Mobile Phone से जुड़े सवाल किए जायेंगे तो सबसे पहले
आपसे आपकी सामान्य जानकारियां पूछी जाती हैं फिर आपसे पूछा जायेगा –

1) आपका mobile phone कौन सी कंपनी का है?
2) आपने मोबाईल फोन कब खरीदा,कहां से खरीदा?
3) आपके मोबाइल फोन का price कितना है?
4) क्या आप नया mobile phone खरीदने की सोच रहे है?

और इस तरह के सामान्य सवाल surveys के अंदर होते है आपको अपने हिसाब से यह सारी जानकारी देनी होती है यह जरूरी नहीं होता की आप सभी चीजों के बारे में 100% सही चीज़ ही बताए,

Surveys में बने रहने के लिए आपको कुछ जवाब अपने हिसाब से भी देने है ताकि आप surveys को पूरी तरह से complete करें और surveys करने का सबसे बड़ा कारण ही यह होता है की आप ज्यादा से ज्यादा Surveys पूरा करें और अच्छी कमाई कर सकें।

Surveys Complete Karne Ke Liye Kya Kare –

अगर आप surveys को पूरा करके ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो आपको अपने दिमाग से सारे सवालों के जवाब देने होंगे, surveys में सबसे ज्यादा यह देखा जाता है की आप की कितने भी सही तरीके से Surveys में जवाब दो आपको फिर भी surveys से disqualified यानी बाहर कर दिया जाता है

 

Online Survey Kaise Kiya Jata Hai

 

यह इसलिए होता है क्योंकि इन Survey Sites को survey में ऐसे लोगों को तलाश रहती है जो मुख्य रूप से-

बड़े शहर(Metro City) और बड़े राज्य में रहने वाले हो।
Full Time काम करते हों।
किसी कंपनी में काम करते हों।
कंपनी में 100 से ज्यादा कार्यरत कर्मचारी हो।
आप सालाना 5 लाख से ऊपर कमाते हों।
आपका Job Title अच्छा हों। यानी आपको ऐसे Job को चुनना होगा ताकि आपको Surveys में ज्यादा महत्व दिया जाए।
आप शादीशुदा हो और आपके बच्चे हो। इससे आपको  Surveys में कमाई करने का और अच्छा मौका होता है क्योंकि शादीशुदा लोगों के लिए Surveys के ज्यादा अवसर प्रदान किए जाते है बच्चों से जुड़े सवाल भी सर्वे में पूछे जाते हैं।

How To Complete Online Surveys For Money

Online Surveys में आपको अपने Feedback तो देने होते है पर आपको इस बात का भी ध्यान रखना होता है की आप ऑनलाइन survey से बाहर ना हो जाए इसके लिए आपको कुछ सवालों के जवाब देते समय सावधानी रखनी पड़ती है,

क्योंकि इसमें कई ऐसे सवाल भी होते है जो आपसे जान बूझकर इस तरह से पूछे जाते है ताकि आप को सर्वे से बाहर कर दिया जाए इन सवालों को Trap Questions कहां जाता है Trap का मतलब होता है पकड़ना इन सर्वे का उद्देश्य होता है सर्वे में शामिल होने वाले लोगों में से सही लोगों का चुनाव करना।

1) जब आपसे Surveys में पूछा जाता है की क्या आप इससे पहले किसी Surveys में शामिल हुए थे – तो आपको नहीं No के option को चुनना होगा अगर आप हां Yes को Select करेंगे तो आपको Survey से बाहर कर दिया जायेगा।

2) जब आपसे पूछा जाता है क्या आपके पास Agriculture Land है तो आपको यहां भी नहीं No के Option को ही चुनना है ।

3) आपको जब पूछा जाता है – क्या आप या आपका कोई परिवार का सदस्य Market Research company में काम करता है तो आपको इनमें से कोई नहीं option का चुनाव कर लेना होगा।

Conclusion –

इस पोस्ट में मैंने आपको बताया की Online Surveys kaise karte hai और आप इससे पैसे कैसे काम सकते है अगर आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें, मैंने इस साइट पर ऑनलाइन Surveys के कई पोस्ट बनाएं है आप उन्हें भी जरूर पढ़े।

इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया

Leave a Comment

घर बैठे पैसे कमाए Top 3 New Earning Apps 2023 New Earning App Today Earn Money Online