आज के टाइम में इंटरनेट पर पैसा कमाने के बहुत सारे तरीकें आ चुके हैं, आप Ads से पैसा कमा सकते हैं,Videos को देख करके पैसा कमा सकते हैं, वीडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं, सर्वे कम्पलीट करके पैसा कमा सकते हैं, Refer करके पैसा कमा सकते हैं।
ऐसे ही बहुत सारे तरीके हैं और दोस्तों मैंने आपको पहले के पोस्ट्स में रेफेर से जुड़े हुए Apps के बारे में बताया है तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आप सभी को बताने वाला हूँ की भाई आप Surveys कम्पलीट किस तरह से ज्यादा Earning कर सकते हो।
हर दिन का आप इस App में 10 डॉलर तक भी कमा सकते हो, इस App में जब आप लोग पैसे Withdraw करने जाओगे तो Min कम से कम आप लोग वहाँ पर दस डॉलर यानी कि अगर आप लोग कन्वर्ट करोगे इंडियन रूपए में तो भाई एक डॉलर का होता है 80 रूपया, यानी अगर आप हर दिन 10 डॉलर कमाते हो तो आपको 800 रूपए इस App से मिल जायेंगे।
AttaPoll Survey Kaise Kare 2023
आज की ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं AttaPoll App के बारे में, और AttaPoll Unlimited Survey Trick बारे में जो कि एक सर्वे से जुडी अर्निंग एप्लिकेशन है,
अगर आप एक स्टूडेंट है और आप यहाँ पे पार्ट टाइम वर्क करके एक Passive इनकम कमाना चाहते हैं तो आप इस एप्लिकेशन पे दिन के एक से दो घंटे काम करके कैसे Passive इनकम जनरेट कर सकते हैं यह हम आपको समझायेंगे,
क्योंकि इस एप्लिकेशन पे अगर आप एक सौ दो घंटे वर्क कर लेते हो तो आप यहाँ पे डेली के 100₹ से लेकर 800₹ तक कमा कर सकते हो और उस पैसे को अपने बैंक अकाउंट के अंदर आसानी से Withdraw भी कर सकते हो
तो दोस्तों AttaPoll App में कैसे आपको अकाउंट बनाना है कैसे यहाँ पे आपकी अर्निंग होगी, यह हम आपको बताएँगे, उसके अलावा इस App में आप Refer करके भी अच्छी इनकम कर सकते हो,
- इस App को Install करने के बाद आपके सामने इस App का Interface खुल जायेगा, यहां लिखा हुआ है Welcome To AttaPoll,
- अब आपको I Agree पर क्लिक करके उसे चुन लेना है अब आप Continue पर क्लिक कर सकते हैं।
- अब आपके सामने Choose an account का Option नजर आयेगा आप अपने किसी भी Gmail Account से इस App पर Register कर सकते हैं आप अपने Gmail Account को चुन लीजिए,
How To Complete AttaPoll Surveys
- सबसे पहले आपके सामने जो भी Survey आ रहा है उसे क्लिक करके ओपन कर लीजिए
- अब आपको AttaPoll App में Device Location को Allow कर देना है आप While Using The App पर क्लिक कर दीजिए,
- अब आप Yes को Select करके Next पर क्लिक कर दीजिए,
- अब आपसे यहां सवाल किया जा रहा है What is your Gender, आप अपना Gender सिलेक्ट करके Next पर क्लिक कर दें।
- अब आप अपना Year Of Birth यानी आप किस साल में पैदा हुए है वो साल आप सिलेक्ट कर दीजिए, अब आप Next पर क्लिक कर दीजिए,
- अब आप अपने जन्म के महीने को चुन लीजिए और फिर से Next कर दीजिए,
- अब आप अपने शहर के Pin Code को यहां पर डाल दीजिए और फिर Next पर क्लिक करें,
- अब आपके सामने Survey Complete का Top Up खुलेगा यानी आपसे जो सामान्य जानकारी पूछी गई है उसके अनुसार आपको अब Surveys मिलेंगे अब आप Ok पर क्लिक करें।
AttaPoll Se Paise Kaise Kamaye
AttaPoll Survey Disqualified Problem Solved
- अब आप University Degree को चुनें और आगे बढ़े,
- अब आप 700000₹ को चुने और Continue पर क्लिक करें,
- अब आपसे पूछा जायेगा आप कौन सा मोबाइल फोन Use करते हो तो आप Android को चुन सकते है,
- अगर आपसे पूछा जाए की आप किस Department में काम करते हो तो आप IT Software और Sales को चुन सकते हैं।
- अब आपको किसी भी प्रकार के Survey देखने को मिल सकते है जिनको पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं
AttaPoll Balance Reward Section
Surveys को कंप्लीट करके आपने जितना कमाया है वो यहां पर आपको देखने को मिल जायेगा,